Showing posts with label waterlogging. Show all posts
Showing posts with label waterlogging. Show all posts

Tuesday, May 24, 2022

Meeting sought to discuss Rain water harvesting & waterlogging issues in the coming monsoon !

24th May 2022

Mr Arvind Kejriwal, Delhi CM,

Dear Sir,

We the RWAs want to meet you to discuss the prospects of Rainwater Harvesting, in the coming monsoon season, to save Delhiites from water shortages next summer.

We would like to know about the steps being undertaken by the Delhi Government, to resolve the waterlogging issues of Delhiites.

Please let us know when the RWAs delegation can meet you.        

With best regards,

B S Vohra

RWA BHAGIDARI: Shaping the Nation's Capital by RAISING OUR VOICE.




Thursday, July 15, 2021

Day 2 of monsoon: Heavy rain sparks chaos on Delhi roads












No respite from waterlogging and it has become a routine for since last over 30 to 40 years. What has been done under mpd2021 and can we expect a better drainage system under mpd2041? Fed up with the blame game between MCD & PWD as it's the public that has to suffer every year.

B S Vohra

East Delhi RWAs Joint Front

Times Of India Link

Wednesday, July 27, 2016

दिल्ली आख़िर कब तक डूबती रहेगी ?

कल फिर से एक बार, दिल्ली, बरसात के पानी मे डूब गई. यह कोई पहली बार नही थी, जब ये सब कुछ हुआ. पिछले जाने कितने सालों से ये हर साल होता है, बार बार होता है. लोग रोते हैं, कलपते हैं, सरकारों को कोसते हैं लेकिन होता कुछ भी नही. कोई सुनवाई नही. सिविक एजेन्सीस सिर्फ़ ब्लेम का ठीकरा दिल्ली सरकार पे फोड़ देती हैं और दिल्ली सरकार सिविक एजेन्सीस पे. साल दर साल निकलते जाते हैं और दिल्ली की परिस्थिति लगातार गंभीर होती जाती है.


अबके तो टॉक टू AK मे दिल्ली के CM ने भी बोल ही दिया की हमारी नालियाँ तो सॉफ हो जाती हैं लेकिन ये BJP वाले अपनी नालियाँ सॉफ नही करते जिससे पानी सड़कों पे आ जाता है. कॉंग्रेस की सरकार थी या आज AAP की सरकार है,  MCD भी लगातार बोलती रहती है की ये PWD वाले अपने नाले सॉफ नही करते जिससे दिल्ली की सड़कों से पानी नही निकलता. अब दोष चाहे किसी का भी हो, ब्लेम का ठीकरा चाहे किसी के भी सिर पे फोड़ा जाए, लेकिन डूबना तो हर साल सिर्फ़ दिल्ली को पड़ता है और भुगतना भी हर साल, सिर्फ़ दिल्ली वालों को ही पड़ता है. क्या दिल्ली की फ़ितरत मे सिर्फ़ लुटना और डूबना ही लिखा है ?


इसका मतलब यह नही की देश के दूसरे हिस्सों मे बारिश नही आती या पानी भरने से बर्बादी नही होती. इसका मतलब सिर्फ़ इतना है की अगर देश की राजधानी ही डूब सकती है तो दूसरे इलाक़ों का तो सिर्फ़ भगवान ही मालिक है. लेकिन आज एक सवाल, दिल्ली की सरकार से, दिल्ली की ऑपोसिशन पार्टी से जो कभी सरकार मे थी, और, दिल्ली की mcd वाली सरकार से कि दिल्ली आख़िर कब तक डूबती रहेगी ?  


अगर आप दिल्ली को डूबने से नही बचा सकते, अगर आप दिल्ली को गंदगी से नही बचा सकते, अगर आप दिल्ली को पोल्यूशन से नही बचा सकते, अगर आप दिल्ली को चोरी, चकारि व लूट से नही बचा सकते, अगर आप दिल्ली को सड़कों के गड़ों से नही बचा सकते, अगर आप दिल्ली को ट्रॅफिक जाम से नही बचा सकते, और अगर आप दिल्ली को रेप कॅपिटल बनने से नही बचा सकते, तो आप चुनाव लड़ते ही क्यों हैं ?  


क्यों लगातार, बार बार, हर बार, आप ही लोगों को टिकेट मिल जाती है ? क्या आपके उपर कोई कोड ऑफ कंडक्ट नही होना चाहिए ? क्या आपके उपर वर्किंग या नोन वर्किंग का कोई ग्रेड नही होना चाहिए ? और जो पोलिटिकल पार्टी, काम के बदले मे सिर्फ़ ब्लेम गेम करे, क्या उसकी मानयता ही रद नही होनी चाहिए ताकि दूसरी पार्टियाँ भी सबक ले सकें ?

बी एस वोहरा
www.RWABhagidari.com
www.RWABhagidari.blogspot.in