Thursday, April 27, 2017

सुक्मा - आख़िर कब तक सब कुछ यूँ ही चलता रहेगा ?

आख़िर कब तक सब कुछ यूँ ही चलता रहेगा ? कब तक हमारे जवान, इसी तरह से शहीद होते रहेंगे ? कब तक हम उनको शरधांजलि देते रहेंगे, नमन करते रहेंगे, पुष्प चढ़ते रहेंगे या फिर कॅंडल मार्च निकाल कर अपना दायितव पूरा करते रहेंगे ? क्या आपको नही लगता कि जो भी हो रहा है, ग़ल्त हो रहा है ? 

आख़िर कौन हैं वो लोग जो अपने ही देश के जाँबाज सिपाहियों पर हमला करके, उनकी निर्दयता से हत्या कर देते हैं ?  क्या आपको नही लगता कि वो लोग इस देश के दुश्मन हैं ? और अगर वो इस देश के दुश्मन हैं, तो वो लोग इस देश मे क्या कर रहे हैं ? 

क्यों हमारी सरकारें उन लोगों को कंट्रोल करने मे विफल रहती हैं ? आज जो कुछ सुक्मा मे हो रहा है, वो ही सब कुछ कश्मीर मे भी हो रहा है. कश्मीर मे भी हमारे जवानो के साथ दुर्व्यवहार हो रहा है. बचों और महिलाओं की आड़ मे कहीं उन पर पत्थर बरसाए जाते है और कहीं उनको गोलियों से भून दिया जाता है. 

क्या आपको नही लगता कि बस, अब और नही, इस बात का अब अंत होना चाहिए, अब किसी और घर का चिराग, इस तरह नही खोना चाहिए. अब अगर किसी को मरना है तो वो लोग मरने चाहिए, जो अपने ही देश के सिपाहियों पर हमला करते हैं.

B S Vohra
Social Activist
www.RWABhagidari.com 

No comments:

Post a Comment