Tuesday, October 2, 2012

‘आय-व्यय का ब्योरा दें बिजली वितरण कंपनियां’ : Rashtriy Sahara

डीईआरसी ने बीएसईएस यमुना व राजधानी को जारी किए पत्र
नई दिल्ली (एसएनबी)। राजधानी की बिजली वितरण कंपनी बीएसईएस यमुना और राजधानी को डीईआरसी ने आय व्यय के ब्यौरे मुख्यालय में जमा कराने के पत्र जारी किए हैं। पत्र में सारा लेखा जोखा और अनुबंध-पत्र एक सप्ताह में जमा कराने के निर्देश दिए गए हैं। डीईआरसी यह कवायद बिजली उत्पादन कंपनियों के बकाया भुगतान के मामले की फाइनल सुनवाई के लिए कर रही है। गौरतलब है कि राजधानी की बिजली उत्पादन कंपनी आईपीजीसीएल और पीपीसी एल का 1300 करोड़ रुपए बिजली वितरण कंपनी बीएसईएस यमुना और राजधानी पर बकाया है उसमें से 47 करोड़ रुपए बीएसईएस राजधानी ने जमा कराए हैं। बकाया राशि जमा न कराने के कारण दोनों बिजली उत्पादन कंपनियों ने दिल्ली सरकार को पत्र लिखा था। सरकार ने पत्र पर कार्रवाई करते हुए डीईआरसी को आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए थे। सरकार के पत्र के बाद डीईआरसी ने कार्रवाई करते हुए दोनों कंपनियों को भुगतान के लिए निर्देश दिए लेकिन बिजली वितरण कंपनियों ने बिजली उत्पादन कंपनियों पर आरोप लगाया कि उत्पादन कंपनियों द्वारा फ्यूल चार्ज के नाम पर बिजली दरों में जो बढ़ोतरी की है उससे क्षति हुई है। इसलिए उन्हें रिलीफ दिया जाए। इसके बाद दोनों बिजली वितरण कंपनियों ने डीईआरसी में वाद दायर कर दिया। उक्त वाद की फाइनल सुनवाई होनी है। सुनवाई के लिए दोनों पक्षों से साक्ष्य मांगे गए हैं। इस मामले में डीईआरसी अध्यक्ष ने बताया कि दोनों पक्षों को अपने-अपने साक्ष्य देने के निर्देश दिए गए हैं। साक्ष्यों के अवलोक के बाद ही फाइनल निर्णय दिया जाएगा। 

with thanks : Rashtriy Sahara

No comments:

Post a Comment