Tuesday, March 20, 2012

वोटरों से बच्चे कहेंगे कम आउट एंड वोट

एमसीडी चुनावों में उन वोटर्स को बाहर लाने के लिए अब बच्चे अलख जगाएंगे, जो वोट देने नहीं जाते। इंडिया गेट से इस अभियान की शुरुआत होगी। बच्चे गाएंगे- ऐ मेरी दिल्ली वालों जरा हाथ में लगा लो स्याही... तुम्हारा वोट है हमारे भविष्य की वाणी... बाहर निकल, वोट करना है तुम्हारी जिम्मेदारी। 'ऐ मेरे वतन के लोगों' गाने की धुन पर इसे तैयार किया गया है। बच्चे आजकल इसकी प्रैक्टिस में जुटे हैं।

 दिल्ली के आरडब्ल्यूए और कुछ एनजीओ मिलकर वोटरों को जागरूक करने का अभियान शुरू करने की तैयारी कर रहे हैं। 25 मार्च को सुबह 8:30 बजे इंडिया गेट पर इसकी शुरूआत होगी। 12:30 बजे तक यहां वोटरों को जागरूक करने के कई कार्यक्रम होंगे। आरडब्ल्यूए प्रतिनिधि और एनजीओ शील्ड की रंजू मिनहास ने बताया कि बच्चे गाने की प्रैक्टिस कर रहे हैं। बच्चों को इस कैंपेन में शामिल करने का मकसद यह था कि सिर्फ मौजूदा वोटरों को ही जागरूक न किया जाए बल्कि फ्यूचर जेनरेशन भी वोट डालने की अहमियत समझे। इससे भविष्य के वोटर भी यह समझ सकेंगे कि वोट डालना कितना जरूरी है। ग्रेटर कैलाश-1 के आरडब्ल्यूए प्रतिनिधि राजीव काकरिया ने कहा कि लोग शिकायत कर देते हैं कि सही उम्मीदवार नहीं है तो वोट क्या डालना। लेकिन जब हम लोग ही वोट डालने नहीं जाएंगे तो सही उम्मीदवार कैसे सामने आएंगे। जब पढ़े लिखे और जागरूक लोग वोट देना शुरू करेंगे और टर्न आउट बढ़ेगा तभी सही उम्मीदवार चुनाव में सामने आएंगे। उन्होंने कहा कि 25 मार्च से शुरुआत के बाद अगले रविवार यानी 1 अप्रैल को कनॉट प्लेस के संेट्रल पार्क में यह अभियान चलेगा। सभी आरडब्ल्यूए से कहा जा रहा है कि वह अपने इलाकों में भी अभियान चलाएं और लोगों से कहें कि कम आउट एंड वोट।


with thanks : NBT : Link for detailed news.

No comments:

Post a Comment